22 दिसंबर 2024 को आर्मी बजरंगी ग्राउंड मझगाई में होगी खेलकूद प्रतियोगिता ।

 22 दिसंबर 2024 को आर्मी बजरंगी ग्राउंड मझगाई में होगी खेलकूद प्रतियोगिता । 



मदन मोहन नौगढ़ चंदौली

 आगामी 22 दिसंबर 2024 को  आर्मी बजरंगी ग्राउंड मझगाई( सहरसटाड) नौगढ़ जनपद चंदौली में विशाल खेलकूद का आयोजन किया गया है इस आयोजन में कोई भी इच्छुक प्रतिभागी प्रतिभा कर सकता है खेलकूद प्रतियोगिता में बालक वर्ग 5 किमी रेस प्रथम स्थान साइकिल

बालिका 3 किलोमीटर प्रथम स्थान साइकिल

1600 मीटर बालक बालिका प्रथम( ब्रांडेड खेलो इंडिया ट्रैकसूट) 

800 मीटर 400 मीटर 100 मीटर 200 मी कबड्डी और वॉलीबॉल की प्रतियोगिता बालक बालिका वर्ग अलग-अलग कराया जाएगा और सभी प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा

(प्रतिभागियों को लंच की भी व्यवस्था की गई है आयोजक कमेटी के तरफ से) 

प्रतियोगिता ओपन स्तर की होगी, किसी भी जिले के प्रतिभागी प्रतिभागी कर सकते हैं समय

10:00 से प्रतियोगिता प्रारंभ होगी सबसे पहले 5 किमी की रेस से प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाएगा

सभी प्रतियोगिताएं आर्मी बजरंगी ग्राउंड पर ही होंगे

आयोजक समिति से सम्पर्क कर सकते हैं

रंजीत आर्मी(8052855532) 

अनिल यादव 

दिनेश यादव

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ