थाना चकरघट्टा पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता चोरी की मोटरसाइकिल सहित 01 हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

 थाना चकरघट्टा पुलिस टीम  को मिली बड़ी सफलता चोरी की मोटरसाइकिल सहित 01 हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को  किया गया गिरफ्तार। 



मदन मोहन नौगढ़ चंदौली


पुलिस अधीक्षक चन्दौली, के निर्देशानुसार क्षेत्र में अमन शांति कायम रखने के लिए चेकिंग के दौरान आज दिनांक  18. दिसंबर 2024 को थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद वह पुलिस टीम के  द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार पर अभियुक्त दलजीत उर्फ हसनू पुत्र स्व0 अर्जुन निवासी ग्राम औराही थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली को ग्राम औराही से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से बिना नम्बर प्लेट लगी चोरी की एक मोटरसाईकिल सुपर स्पैन्डर जिसका चेचिस न0 MBLJAR032J9E13621 इंजन न0 JA05EGJ9E33136 बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त दलजीत उर्प हसनू उपरोक्त के बिरूद्व मु0अ0स0 86/2024 धारा 317(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई



 अभियुक्त  पूछताछ मे बताया गया कि अभी कुछ दिन पहले ही वह जेल से रिहा होकर बाहर आया है। उसके पास चलने के लिए कोई साधन नही था इसलिए उसने दिनाँक 11. नवंबर 2024 को सोनभद्र, चुर्क के ग्राम बबुरी से मोटरसाइकिल चुरा लिया थाअभियुक्त दलजीत का आपराधिक विवरण इस प्रकार का है

1.मु0अ0स0 10/19 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली

2.मु0अ0स0 11/19 धारा 4/25 आयुध अधि0 थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली

3.एनसीआर 06/19 धारा 323/504 भा0द0वि0 थाना चकरघट्टा चन्दौली

4.मु0अ0स0 45/21धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली

5.मु0अ0स0 88/21 धारा 379/411भा0द0वि0 थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली

6.मु0अ0स0 190/21 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली

7 मु0अ0स0 13/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना नौगढ जनपद चन्दौली

8.मु0अ0स0 27/23 धारा 3/25 आयुध अधि0 व  8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना करमा जनपद सोनभद्र

9.मु0अ0स0 86/2024 धारा 317(2) बीएनएस थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –

1.थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद

2.उ0नि0 सुरेश प्रकाश सिंह

3.हे0का0 महेश सेन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ