अटेवा पेंशन बचाओ मंच के तत्वाधान में आज शहीद डॉo रामाशीष सिंह की आठवीं पुण्यतिथि का आयोजन किया गया।
सोनभद्र। अटेवा पेंशन बचाओ मंच के तत्वाधान में आज शहीद डॉo रामाशीष सिंह की आठवीं पुण्यतिथि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वo डॉo रामाशीष जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करके पुरानी पेंशन बहाली होने तक अनवरत संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम में मंडलीय मंत्री रामगोपाल यादव ने कहा कि रामाशीष जी का बलिदान व्यर्थ नही जायेगा देश का हर शिक्षक कर्मचारी पेंशन पुरुष विजय कुमार बंधू के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली तक डटा रहेगा।
कर्मचारी संघ के महामंत्री सुरेंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि जब पूरे देश में एक देश एक विधान है तो फिर पेंशन में यह दोहरा चरित्र क्यूं ?
जब एक दिन का विधायक, सांसद पुरानी पेंशन लेता है तो 30 वर्ष की सेवा वाले कर्मचारी को क्यूं नही?
प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि यदि सरकार ने जल्द कोई निर्णय नही लिया तो आने वाले चुनावों में हर शिक्षक, कर्मचारी अपने परिवार सहित पुरानी पेंशन के पक्ष में अपने वोट की चोट करेगा।
अटेवा महामंत्री सूर्यप्रकाश सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन हमारा संवैधानिक अधिकार है और इसे हम हर कीमत पर लेकर रहेंगे सरकार को जितनी जल्दी हो सके सरकार को इस बात को समझ लेना चाहिए अन्यथा सरकार को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे क्योंकि जल्द ही वोट फॉर ओ पी एस की मुहिम पूरे देश में चलाया जाएगा।
राजकीय माध्यमिक शिक्षक संघ के कार्यकारी प्रदेश महामंत्री अशोक अवाक ने कहा कि सरकार बड़े बड़े उद्योगपतियों का लाखों करोड़ों रुपए बट्टे खाते में डाल रही है वहीं दूसरी ओर सीमा पर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले पैरामिलिट्री जवानों को पेंशन देने में बोझ बता रही है।
अंत में जिलाध्यक्ष राजकुमार मौर्य ने कहा कि आदरणीय विजय कुमार बंधू जी के नेतृत्व में हम सभी सरकार को पुरानी पेंशन बहाली के लिए बाध्य कर देगें और यदि सरकार हम सभी की बात नही मानेगी तो हर कर्मचारी सड़कों पर उतरने को बाध्य होगा।
कार्यक्रम में सर्वेश तिवारी,कमलेश सिंह, अमर सिंह, उमा सिंह,अजय कुशवाहा,रुद्र मिश्रा, राममूर्ति,देवेंद्र त्रिपाठी, दिव्यकांत,मनोज, अनारी,देवी,चंद्रकला, स्वारथ सिंह, बाल कृष्ण ,अरुण तिवारी, अभिषेक ,राजेश , कृष्ण लाल सहित कई साथी मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ