5 किलोमीटर मैराथन दौड़ का क्षेत्राधिकार नौगढ़ व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि दीपक गुप्ता व समाजसेवियों के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया शुभारंभ।

 5 किलोमीटर मैराथन दौड़ का क्षेत्राधिकार नौगढ़ व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि  दीपक गुप्ता व समाजसेवियों के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया शुभारंभ। 



मदन मोहन नौगढ़ चंदौली 



 सोनभद्र। आज दिनांक 22 दिसंबर 2024 को नौगढ़- क्षेत्र के आर्मी बजरंगी ग्राउंड मझगाई में खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन में 5 किलोमीटर  3 किमी मैराथन दौड़ का शुभारंभ क्षेत्राधिकारी  नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नौगढ़ दीपक गुप्ता व अन्य समाजसेवियों के द्वारा फीता काटकर व हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया गया दौड़ मझगवां पुल से बरोहवा पुल तक रोड पर किया गया जिसमें क्षेत्राधिकार महोदय के दिशा निर्देशन पर सुरक्षा व्यवस्था की गई थी इस व्यवस्था के लिए प्रतिभागी आयोजन करता वह दर्शकों ने क्षेत्राधिकारी  महोदय का तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया इस कार्यक्रम के आयोजन अध्यक्ष सुनील यादव, दिनेश यादव,उपाध्यक्ष रणजीत (आर्मी)कोषाध्यक्ष अजय प्रताप द्वारा किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि नौगढ़ प्रधान दीपक गुप्ता व संतोष कुमार प्रधान मझगाई द्वारा फीता काट के शुभारंभ किया गया ।



खेल में दूर-दूर से जैसे सोनभद्र,चंदौली,बनारस,मिर्जापुर,आजमगढ़,तक के खिलाड़ी आए हुए थे खेल में 5 किलोमीटर का दौड़ वॉलीबॉल कबड्डी वह बालिका वर्ग के लिए 3 किलोमीटर का दौर 800 मीटर 400 मी 100 मी का दौड़ और कबड्डी कराया गया



5 किलोमीटर के दौड़ में रोहित पुत्र शिवपूजन निवासी चहानिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और उन्हें रेंजर साइकिल से पुरस्कृत किया गया वही विक्रम पुत्र छोटेलाल निवासी भवानीपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया उन्हें पंखा देकर पुरस्कृत किया गया 



वहीं बालिका वर्ग के 3 किलोमीटर के दौड़ में खुशबू निवासी सलखन (सोनभद्र) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और उन्हें भी साइकिल देकर पुरस्कृत किया गया वही वंदना निवासी बसौली नौगढ़ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और उन्हें भी फ़र्राटा पंखा देकर प्पुरस्कृत किया गया बता दे की वंदना नौगढ़ ब्लॉक स्तरीय खेल-कूद में भी चार-चार बार मेडल पा चुकी हैं

वहीं बालिका वर्ग के कबड्डी प्रतियोगिता में बसौली (नौगढ़)व चकिया के बीच खेला गया जहाँ चकिया के बालिकाओं ने जीत हासिल की और उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया

बालक वर्ग के बाली बाल प्रतियोगिता में युवाओं ने जीत हासिल की

प्रतियोगिता में पहुंचे  कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहां की नौगढ़ की युवाओं में खेल कूद के प्रति उत्साह देखने को मिलती है प्रतियोगिता में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह (सुद्दू), प्रधान अशोक यादव, नव मंगल दल के अध्यक्ष सुहैल खान,प्रधानाध्यापक विवेक यदुवंशी,अनिल यदुवंशी (समजसेवी )आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ