पुलिस को मिली बड़ी सफलता। 54 किलो गांजा संग दो तस्कर गिरफ्तार।

 नौगढ़ पुलिस के द्वारा स्कॉर्पियो से ले जा रहे 54 किलो गांजा के साथ 02 गांजा तस्कर हुए गिरफ्तार । 



इसमें गांजा तस्कर जयप्रकाश पूर्व में पुलिस के चंगुल से भाग निकला था



मदन मोहन नौगढ़ चंदौली




पुलिस अधीक्षक महोदय चन्दौली  आदित्य लाग्हें द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश में व अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन  अनिल कुमार व  क्षेत्राधिकारी नौगढ़  कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल निर्देशन व थानाध्यक्ष नौगढ़ के नेतृत्व में थाना नौगढ़ पुलिस टीम द्वारा अपराधियों के विरूद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चेंकिग व रोकथाम जुर्म जरायम व मादक पदार्थ की बरामदगी के सम्बन्ध में दौराने चेकिंग दिनांक 15.12.2024 को समय 21.00 बजे श् कृपेन्द्र प्रताप सिंह मय टीम द्वारा बसौली नहर के पास से  स्कार्पियो वाहन में कुल 03 बोरी में कुल 54 किलो 580 ग्राम नाजायज गांजा के साथ 02 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की जामा तलासी से 02 अदद मोबाइल बरामद हुआ। उक्त बरामदगी /गिरफ्तारी के आधार पर  थाना नौगढ़ पर मु0अ0स0 117/2024  धारा 8/20/60 NDPS Act  पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया गया । 

  पूछताछ पर बताया गया कि हम लोग बिहार प्रान्त  से कम दामों पर गांजा खरीदते है और उसको लेकर वाहन से अवैध गांजा की तस्करी करके अलीगढ व मथुरा व राजस्थान ले जाकर उचे दामो पर बेच देते है  जिससे हमलोगो को ज्यादा फायदा होता है। अपना व अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं।  हम  लोगो का गिरोह है। हम लोग अपने भौतिक ,आर्थिक बुनियादी लाभ के लिये अपने तथा अपने गिरोहो के लिये करते है। आज हम लोग पकड़ लिये गये है। अभि0 जयप्रकाश द्वारा बता जा रहा है कि साहब मैं अपने साथियो के साथ दिनांक 24.09.24  को 85 किलो 220 ग्राम गांजा बोलरो पिकप से ले जा रहा था  कि पुलिस द्वारा घेराबन्दी की गयी तो मैं फरार हो गया था और मेरे दो साथी  पकडे  गये थे।

पंजीकृत मुकदमा का विवरण –    

मु0अ0स0 117/2024 धारा 8/20/60 NDPS Act थाना नौगढ़  जनपद चन्दौली

गिरफ्तार गांजा तस्करों में 

1.जयप्रकाश पुत्र कन्हैया राम नि0 ग्राम अमरपुरधाना थाना इगलास जनपद अलीगढ उम्र 27 वर्ष

  2.हरेन्द्र कुमार पुत्र कृपाल सिंह नि0 नालाकुंठा थाना मुडसान जनपद हाथरस उम्र 26 वर्ष 

अपराधिक इतिहास अभियुक्त जयप्रकाश  - --

मु0अ0सं0 93/2024  धारा 8/20/60 NDPS Act थाना नौगढ़  जनपद चन्दौली

म0अ0स0 369/21 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना इगलास जनपद अलीगढ

मु0अ0स0 473/20 धारा 380/411/457 भादवि थाना इगलास जनपद अलीगढ

मु0अ0स0 475/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना इगलास जनपद अलीगढ 

मु0अ0स0 507/22 धारा 8/20 NDPS Act थाना बृन्दाबन जनपद मथुरा 

मु0अ0सं0 530/20 धारा 380/411 भादवि थाना  बीटा 2  जनपद गैतमबुध्द नगर

गिरफ्तार करने वाली टीम

1.थानाध्यक्ष कृपेन्द्र प्रताप सिंह थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली । 

2.उ0नि0 श्री अमित सिंह  चौकी प्रभारी  चन्द्रप्रभा  थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली ।

3. हे0का0 अमित कुमार यादव थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली ।

4. का0 संदीप यादव  थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली ।

5.का0 मो0 गुफरान थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली ।

6. का0 सतीश यादव  थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ