डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन बैठक सम्पन्न, लिए गए कई अहम फैसले।

 डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन बैठक सम्पन्न, लिए गए कई अहम फैसले। 



    सोनभद्र। आज डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र की पूर्व सूचना के अनुसार बैठक श्री डाक्टर अतुल प्रताप सिंह एडवोकेट के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ! संचालक महामंत्री मो. शलीम कुरैशी एडवोकेट डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र ने किया! 



बैठक में निम्नलिखित प्रस्ताव पारित किया गया

1- एल्डर कमेटी का गठन किया गया... 

 1- श्री सुधाकर मिश्रा एडवोकेट

2- श्री दयाराम सिंह यादव एडवोकेट

 3- श्री मुस्ताक अली एडवोकेट

4- श्री हरिप्रसाद यादव एडवोकेट

5- श्री धन्नंजय सिंह मौर्य एडवोकेट 

   सभी सदस्यगण एल्डर कमेटी ने अपना सहमति जताया! 

  2... मतदाता सूची का प्रकाशन दिनांक 23/12/2024 को कराया जायेगा! 

 3- डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के सम्मानित सदस्यगण जो सदस्यता शुल्क रसीद रसीद  काटे है, कृपया अपना काटे हुए रसीद का शुल्क धनराशि बार एसोसिएशन के खाते में डालकर  रसीद दे दे, जिससे कि छूटे हुए सदस्यों का नाम मतदाता सूची में आ जाय! 

    यदि किसी भी सदस्यगण का नाम मतदाता सूची में न हो तो रसीद के साथ महामंत्री डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र से सम्पर्क कर सकते हैं! 

     अगली बैठक चुनाव से सम्बंधित 23/12/2024 को निर्धारित किया गया! 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ