राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं को ले जाया गया शैक्षणिक भ्रमण पर।
सोनभद्र। आज दिनांक 13 दिसंबर 2024 को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज डोहरी सोनभद्र की छात्राओं को समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत शैक्षणिक भ्रमण पर भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान वाराणसी ले जाया गया l प्रधानाचार्या डॉ आरती सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर शैक्षणिक भ्रमण को रवाना किया गया l
प्रधानाचार्य के निर्देशन में सभी छात्राएं एवं विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं और गैर शैक्षणिक कर्मचारियों ने पूरे भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान का भ्रमण किया तथा संस्थान के वैज्ञानिकों के द्वारा बताया गया कि विभिन्न तकनीकी से किस प्रकार शोध करके विभिन्न पौधे एवं सब्जियां उगाई जा रही है l
संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर सुदर्शन मौर्य के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में संस्थान के प्रत्येक शैक्षणिक और शोध कार्यों को बच्चों के सामने वहां के स्टाफ द्वारा प्रस्तुत और प्रदर्शित किया गया छात्राओं द्वारा संस्थान की कार्य पद्धति को देखा और समझा गया l
संस्थान में एक ही पौधे में आलू बैगन टमाटर के फल का प्रदर्शन शिमला मिर्च की पॉलीहाउस में खेती लौकी खीरा मशरूम तथा मधुमक्खी पालन बच्चों को बहुत ही आश्चर्यचकित और आनंदित किया l
बच्चों ने उत्सुकतावश बहुत से सवाल संस्थान के वैज्ञानिकों से किया और उनके उत्तर से संतुष्ट हुए l बच्चों द्वारा ऐतिहासिक चुनारगढ़ किला तथा राष्ट्रीय नदी गंगा पर बने विहंगम ब्रिज का अवलोकन करते हुए प्रसिद्ध ऐतिहासिक और संस्कृत धरोहर चुनारगढ़ से होते अपने विद्यालय को वापस हुए l
शैक्षणिक भ्रमण यात्रा के दौरान बच्चों ने लंच पैकेट पानी और नाश्ते का भी भरपूर लुफ्त उठाया. शैक्षणिक भ्रमण की प्रभारी श्रीमती गीता वर्मा तथा श्रीमती आंचल जायसवाल के साथ-साथ पूनम यादव ,चंद्रमोहनी गौतम , उर्वशी जायसवाल, प्रांसी , दीपा व अंकिता ,कनिष्ठ सहायक राधेश्याम सिंह तथा विद्यालय के अन्य परिवार सहयोगी रहे l
शैक्षणिक भ्रमण यात्रा के कुशल और सुरक्षित संपन्न होने पर विद्यालय के समस्त परिवार तथा बच्चों को प्रधानाचार्या द्वारा हार्दिक बधाई ,साधुवाद एवं शुभकामनाएं दी गईl
0 टिप्पणियाँ