ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान(इण्ड आर सेटी), संरक्षक-ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा व्यावसायिक बकरी पालन प्रशिक्षण।

   ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान(इण्ड आर सेटी), संरक्षक-ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा व्यावसायिक बकरी पालन प्रशिक्षण।



रिपोर्ट राकेश कुशवाहा 

 सोनभद्र जनपद में चल रहे उद्यमिता विकास कार्यक्रम (इ०डी०पी०) द्वारा चल रहे व्यावसायिक बकरी पालन ट्रेनिंग प्रोग्राम 2024 जिसमें जिले द्वारा आए हुए प्रशिक्षणा र्थियों के लिए खाने-पीने रहने की मुक्त व्यवस्था वह ड्रेस साथ में नोटबुक पेन आदि निशुल्क वितरण किया जाता है। जनपद में हो रहे इस बकरी पालन ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य-(भूमिहीन, लघु व सीमांत किसानों की अर्थव्यवस्था तथा पोषण में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है)। इस बात को ध्यान में रखते हुए स्वरोजगार योजना के रूप में किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में बकरियों की नस्ल, उनके आवास प्रबंधन, चारा प्रबंधन, मेमनों की देखभाल, प्रारंभिक उपचार, बीमारियां, टीकाकरण उनका इलाज वह अन्य नस्ल सुधार आदि सिखाया जाता है। और बीमा के साथ ही साथ उद्यमिता विकास, बैंकिंग, मार्केटिंग फार्म विजिट इत्यादि की जानकारी दी जाती है। और बैंक से ऋण दिलवाने में भी मदद की जाती है। इस प्रशिक्षण में ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत बीपीएल राशन कार्ड धारी एवं मनरेगा जॉब कार्ड धारी ऐसी महिला पुरुष जिनकी उम्र 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच है आवेदन करके पूर्णता निशुल्क प्रशिक्षण लेते हैं। प्रत्येक प्रशिक्षण में सिर्फ 35 सिम आरक्षित होती हैं। इस दौरान फॉर्म विजिट के लिए जनपद के आधुनिक फॉर्म को चुना जाता है। जिसमें जनपद के आधुनिक बकरी पलक राकेश कुशवाहा ग्राम बहुअरा(कुशवाहा गोट फार्म) को चुना गया और प्रशिक्षण आर्थियों को इस फार्म पर 7 दिसंबर 2024 को विजिट कराया गया। जिसमें जनपद में चल रहे बकरी पालन ट्रेनिंग के सभी प्रशिक्षणार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। फार्म के मालिक राकेश कुशवाहा द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को एक आधुनिक बकरी पालन कैसे करें और अपने बकरी पालन को एक उद्योग के रूप में कैसे विकसित करें इन सब बातों की जानकारियां दी गई। और बकरी पालन के तमाम पहलुओं पर भी चर्चाएं हुई जिससे आने वाला समय और बेहतर कैसे बनाया जाए इस बारे में भी चर्चाएं हुई। देश की अर्थव्यवस्था को बकरी पालन के द्वारा आगे कैसे बढ़ाया जाए और देश में गरीब किसान अति गरीब किसान लघु व सीमांत किसानों को आगे कैसे बढ़ाया जाए इसके बारे में फार्म के मालिक राकेश कुशवाहा द्वारा भी प्रशिक्षणार्थियों को बताया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ