युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
मदन मोहन नौगढ़ चंदौली
चन्दौली। दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद का शुभारंभ आज दिनांक 13 दिसंबर 2024 से 14 दिसंबर 2024 तक होने वाले खेल का शुभारंभ हुआ
इस खेल प्रतियोगिता में मुख्य रूप से एथलेटिक्स वॉलीबॉल कबड्डी और कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ , उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन खंड विकास अधिकारी अमित कुमार और क्षेत्राधिकारी नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दीपक गुप्ता के द्वाराकिया गया
प्रतियोगिता का आयोजन 3 वर्ग में किया गया सब जूनियर वर्ग जूनियर वर्ग और सीनियर वर्ग, सब जूनियर वर्ग में बालिका कबड्डी में बसौली की टीम विजेता और ललतापुर की टीम उपविजेता रहे , सब जूनियर बालक वर्ग में नौगढ़ जीआईसी की टीम प्रथम और ललतापुर की टीम देती रही वॉलीबॉल जूनियर वर्ग में ats गोलाबाद छात्रावास की टीम प्रथम और बाघि की टीम द्वितीय स्थान पर रहे , सीनियर वर्ग कबड्डी बालक वर्ग में मैराह्वा की टीम विजेता रही जूनियर वर्ग बालिका 200 मीटर 400 मीटर और 800 मीटर दौड़ में बसौली के वंदना प्रथम स्थान मलेवरकी वंदना ने द्वितीय स्थान और बसौली अंजलि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया , हाई जम्प जूनियर वर्ग बालिका वर्ग में एस टी एम एजुकेशनल इंस्टीट्यूट की उजाला यादव ने प्रथम स्थान वंदना द्वितीय स्थान और अनुप्रिया तृतीय स्थान प्राप्त किया, सब जूनियर बालक वर्ग गोला प्रक्षेप में अजय ने प्रथम एस टी एम एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के उज्ज्वल ने द्वितीय, और अमित कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, इस मौके पर ,युवा कल्याण अधिकारी चकिया राहुल कुमार वर्मा, सुहेल खान अजय प्रताप, विजेंद्र यादव अंबेडकर ,अवधेश सुदामा ,मुन्नी देवी एवं अन्य पीआरडी जवान उपस्थित रहे,कार्यक्रम का आयोजन युवा कल्याण अधिकारी नौगढ़ विकासखंड सुनील कुमार ने किया, और इस मौके पर एस टी एम एजुकेशनल इंस्टीट्यूट विशेशरपुर के प्रधानाचार्य विवेक यदुवंशी ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दिए और बताएं नौगढ़ जैसे क्षेत्र में इस तरह के प्रतियोगिताएं लगातार होती रहनी चाहिए जिससे बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान हो सके, विजेता प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया
0 टिप्पणियाँ