तहसील नौगढ़ के सेमरा कुसहीं गांव में ग्राम प्रधान के आयोजन में लगा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैंप ;बाटी गई निशुल्क दवाइयां काफी लोगों को मिला स्वास्थ्य लाभ
मदन मोहन नौगढ़ चंदौली
आज दिनांक 15 दिसंबर 2024 को नौगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमरा कुसही में ग्राम प्रधान गुरु प्रसाद यादव के आयोजन में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैंप गांव में ही गुरु एजुकेशनल सोसायटी के परिसर में किया गया। इस स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का शुभारंभ
ग्राम प्रधान गुरु प्रसाद यादव ने
फीता काट कर के किया। तथा उपस्थित सभी डॉक्टरों का स्वागत सम्मान भी किया इस कैंप में काफी ग्रामीणों ने अपनी बीमारियों का परीक्षण कराते हुए स्वास्थ्य लाभ लिया बीमारी के अनुरूप उचित सलाह के साथ-साथ दवाओ का भी वितरण किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कैंप में करीब 300 से अधिक लोगों को लाभ मिला।
जिसमें डा.जावेद इकबाल डा.रोशनी सेठिया व डा.ईन्द्रेश वह अन्य सहयोगी साथी शामिल रहे
डाक्टरों ने बताया कि जंगली क्षेत्र में शुद्ध हवा लोगों को मिल रहा है।
पानी में आयरन होने से काफी लोग बीमारी से पीड़ित हैं।
उबला हुआ पानी पीने व बासी खाना से परहेज़ करने की सलाह दिया। अंत में
ग्राम प्रधान गुरु प्रसाद यादव व ग्राम प्रधान पिपराही युसूफ मियां ने आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया और संस्था के सहयोग से समय समय पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस कैंप में अतिथि के रूप में क्षेत्राधिकारी नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा थाना अध्यक्ष नौगढ़कृपेंद्र कुमार सिंह ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह उर्फ गुड्डू सहित अन्य सहयोगियों के साथ काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ