राम प्रसाद भारती जी के 5वी पुण्य तिथि पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि ।

 राम प्रसाद भारती  जी  के 5वी पुण्य तिथि पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि ।



मदन मोहन नौगढ़ चंदौली



नौगढ़ क्षेत्र में मान्यवर कांशीराम के प्रति रूप थे नेता जी (राम प्रसादभारती)  ----- मास्टर राम चन्द्र राम (भीम आर्मी जिला संरक्षक चन्दौली )



गरीब ,मजलूम , शोषित , वंचित , किसान , ' मजदूर के भाग्य विधाता थे पिता जी - अवधेश कुमार भारती  भीम आर्मी जिला उपाध्यक्ष चन्दौली  ।आज दिनांक 19 दिसम्बर 2024 को BSP नेता , कवि , और मानवाधिकार के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में प्रसिद्ध पूर्व BDC विशेषर पुर ,नौगढ़ चन्दौली के की पुण्य तिथि मनाई गई तथा उनके जीवन संघर्षो पर प्रकाश डाला गया ।

19 - 12 - 2019 को आधी रात पूरे बहुजन समाज के लिए दुखदायी रात्रि थी

जैसे ही इनके परिनिर्वाण की खबर जनमानस में पहुँची क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी ।

इनका जन्म 10- 08 - 1954 को हुआ था इनके पिता जी का नाम बदलू राम जो पंचायती राज प्रारम्भ के दुसरे ग्राम प्रधान थे, इनकी माता जी का नाम - घोघरी देवी

इनका प्रारम्भिक जीवन मनुवादियों , तथा सामन्तों के संघर्षे से प्रारम्भ हुआ तथा इन्होने कई राजनीतिक सफर को तय करते हुए मान्यवर कांशीराम राम साहब के सम्पर्क में आये तथा DS 4 . बामसेफ , तथा BSP के कद्दावर नेता के 

रूपमें सक्रिय भूमिका निभाई ।

श्रद्धाजलि का कार्यक्रम स्मृति स्थल पर किया गया जिसमें इनकी पत्नी सुभावती देवी तथा इनके सुपुत्र गण अमरनाथ भारती , सन्तोष कुमार , अवधेश कुमार भारती , सुपुत्री मंगला देवी , सनितादेवी , व बहुएं ने अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किए तथा इस कार्यक्रम में में रामचन्द्र राम मास्टर, (भीम आर्मी जिला संरक्षक ) , अंगद राम मास्टर , आनन्द राव भाईजी ( प्रदेश अध्यक्ष चन्द्र शेखर . फाउण्डेशन उ0 प्र० )

पन्ना लाल , मोलई राम (सेवानिवृत्त स्वास्थ विभाग ) , रामलखन ( PWD सेवानिवृत्त ), विहारी , देवनारायण मास्टर साहब ) व क्षेत्र के माता बहन समेत सैकड़ों की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ