भूमि विवाद में चले जमकर लाठी डंडे आठ जख्मी दो की हालत नाजुक ट्रामा सेंटर रेफर

 भूमि विवाद में चले जमकर लाठी डंडे आठ जख्मी दो की हालत नाजुक ट्रामा सेंटर रेफर



मदन मोहन नौगढ़ चंदौली। 



आज दिनांक 22 दिसंबर 2024 को नवगढ़ क्षेत्र के क्षेत्र के भरदुआ गांव में वन भूमि पर कब्जा को लेकर  दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले जिसमें आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए  उपचार के दौरान दो की हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। आपको बता दें कि यह घटना

भरदुआ गांव की है जहां एक पक्ष के बजरंगी, अमरावती , हीरावती , रमाशंकर, रामविलास, अजय अपने खेतों के पास काम कर रहे थे कि विपक्ष के पुष्पा और पुत्र लव कुश, नाती प्रांजल ने आकर रोक-टोक करने लगे दोनों पक्षों में बहस होने लगी बहस इतनी आगे बढ़ी   कि विपक्ष के लोगों ने फोन से और लोगों को बुला लिया मौके पर 20 से 25 की संख्या में लाठी डंडे लेकर प्रथम पक्ष के लोगों को मारना शुरू कर दिया जिसमें प्रथम पक्ष के 6 लोग और विपक्ष के दो लोग घायल हो गए चीख पुकार सुनकर ग्रामीण आए तो मारपीट करने वाले लोग फरार हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से 108 एम्बुलेंस सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां पर चिकित्सक एस एस एजाजुद्दीन सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया जिसमें प्रथम पक्ष के अजय का सर बुरी तरह फट गया था जिसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ