चकरघट्टा पुलिस ने अवैध 3.6 किलो गांजा सहित दो पेशेवर अभियुक्त/अभियुक्ता को गहिला तिराहा से किया गिरफ्तार।

 चकरघट्टा पुलिस ने अवैध 3.6 किलो गांजा सहित दो पेशेवर  अभियुक्त/अभियुक्ता को गहिला तिराहा से किया गिरफ्तार। 



मदन मोहन नौगढ़ चंदौली



 आज  दिनांक 25 मार्च.2025 को थानाध्यक्ष चकरघट्टा भूपेन्द्र कुमार निषाद मय हमराहियान उ0नि0 घनश्याम तिवारी, म0का0 निगम, और का0 प्रमोद कुमार के साथ सीमावर्ती गांवो मे सूचना संकलन व दबिस के दौरान एक बडे झोले मे 3.610 किग्रा गाजा  के साथ सुबह 8:40 पर दो अभियुक्त / अभियुक्ता को एक अदद होण्डा साईन मोटरसाईकिल स0 BR 45 N 0246  के साथ गिरफ्तार कर लिया गया  जिनकी पहचान 1. पंकज खरवार पुत्र गुल्लू खरवार निवासी ग्राम मजगांवा थाना चैनपुर जनपद भभुआ कैमूर बिहार उम्र करीब 20 वर्ष, 2. कलावती देवी पत्नी गिरिजा खरवार निवासी ग्राम मजगांवा थाना चैनपुर जनपद भभुआ कैमूर बिहार उम्र करीब 50 वर्ष के रूप मे हुयी, पूछताछ मे अभियुक्ता / अभियुक्त द्वारा  बताया गया कि वह बिहार से सस्ते दामो मे गांजा लाकर उत्तर प्रदेश मे उंचे दामो मे बेचकर मुनाफा कमाते है, जंगल के रास्ते गांजा लाते समय महिला साथ होने के कारण रास्ते मे पुलिस चेकिंग कम ही होती है, बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर स्थानीय पर मु0अ0सं0 15/2025 धारा 8/20 एनडीपीएनएस एक्ट का अभियोग कर विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्ता / अभियुक्त उपरोक्त को मा0न्यायालय चन्दौली मे पेश करने हेतु भेज दिया गया  इन अभियुक्तों की पेशी  नवागत क्षेत्राधिकार नामेद्र कुमार रावत के समक्ष प्रस्तुत कि गई।

.गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में.थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद थाना चकरघट्टा चन्दौली 

उ0नि0 घनश्याम तिवारी थाना चकरघट्टा चन्दौली .हे0का0 शशिकान्त यादव थाना चकरघट्टा चन्दौली म0का0 निगम देवी थाना चकरघट्टा चन्दौली.का0 प्रमोद कुमार थाना चकरघट्टा चन्दौली

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ