पंचायत सहायक द्वारा रिश्वत लेने का विडियो हुआ वायरल।
चंदौली। जनपद के चकिया तहसील अंतर्गत एक पंचायत सहायक द्वारा जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर रिश्वत लेने का विडियो फुटेज 25 मार्च 2025 को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पंचायत सहायक पहले पीड़ित को अपने कार्यालय पर बुलाया तथा कागज बनाने के लिए सैकड़ों कानून और नियम बताकर उसे मानसिक हरासमेंट किया तथा तत्काल कागज बनाने के लिए दो हजार रुपए का डिमांड किया। इससे भी इसका मन नहीं भरा फिर उसने घंटों तक बैठाए रखा तब जाकर पीड़ित गिड़गिड़ाते हुए सौ रुपए की नोट थमाते हुए "बस इतना ही है साहब दे दीजिए, पैर पड़ता हूं" बोलने लगा तब जाकर भ्रष्टाचार में लिप्त पंचायत सहायक द्वारा बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र जारी किया गया। लेकिन इस वारदात को बगल में ही बैठे एक व्यक्ति के द्वारा अपने कैमरे में कैद कर लिया गया। अब पूरे मामले का विडियो और फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अब देखना यह है कि संबंधित विभाग व डीएम चंदौली द्वारा भ्रष्टाचार में लिप्त पंचायत सहायक को नौकरी से बर्खास्त करते हैं या मिली भगत होने का प्रमाण देते हैं।
0 टिप्पणियाँ