अज्ञात कारण से लगी घर में आग। गृहस्थी का सामान जलकर हो गया राख।

 अज्ञात  कारण से लगी घर में आग। गृहस्थी का सामान जलकर हो गया राख। 



मदन मोहन नौगढ़ चंदौली



नौगढ़ क्षेत्र के सेमरसाधोपुर ग्राम पंचायत कि शाहपुर गांव मध्य रात्रि में अज्ञात कारणों से  उमाशंकर गुप्ता पुत्र स्व काशी प्रसाद गुप्ता के घर में आग लग गई  । गांव के सन्नाटे के बीच आग जब भयंकर रूप लिया तब लोगों को मालूम हुआ।मालूम होते ही  गांव के लोग इकट्ठे होकर आग बुझाने में लग गए। किंतु लोग जब तक आग पर काबू पाते ,तब तक उमाशंकर गुप्ता का घर व गृहस्थी का पूरा सामान जलकर राख हो गया। आपको बता दें कि नौगढ़ क्षेत्र में गर्मी के महीने में अधिकांश आज चानी होती है किंतु फायर ब्रिगेड की सुविधा नौगढ़  में उपलब्ध नहीं है । फायर बिग्रेड को यदि सूचना भी किया जाए तो उसको नौगढ़ पहुंचते -पहुचते  आग काफी तबाही मचा चुकी होती है  इसलिए अधिकांश गांव के लोग इकट्ठे होकर की आग बुझाने में लग जाते हैं उमाशंकर एक गरीब परिवार के थे वर्तमान समय में उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इस परिस्थिति में सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं  और ग्रामीणों का यह कहना है कि नौगढ़ में फायर ब्रिगेड की सुविधा उपलब्ध होनी जरूरी है इस पर सरकार का ध्यान आकर्षित हो



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ