धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया एनुअल अवार्ड्स डे।
चंदौली। अमीना मेमोरियल पब्लिक स्कूल मंगरौर चकिया में मनाया गया एनुअल अवॉर्ड्स डे, जिसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय आने वाले बच्चों को प्रगति प्रमाण पत्र व सील्ड व मेडल देकर बच्चों को किया गया सम्मानित। इस दौरान चौहान फाउंडेशन के तरफ से बच्चों को बैग व शूज वितरण किया गया जिसको पाकर बच्चे चहकते नजर आए और कार्यक्रम में आए हुए सभी पेरेंट्स कार्यक्रम की खूब सराहना करते नजर आए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुरुदेव चौहान द्वारा बताया गया कि बच्चे देश के भविष्य के निर्माता होते है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा की अमीना मेमोरियल पब्लिक स्कूल के द्वारा जो यह कार्यक्रम किया जा रहा है यह बहुत सराहनीय कार्य है जिससे बच्चों में उत्साह वर्धन हमेशा बना रहेगा।
इस कार्यक्रम में मौजूद विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉक्टर सुरेश चौहान व रिंकू विश्वकर्मा वह अन्य अतिथि लोग मौजूद रहे। वहीं इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंध निदेशक औरंगजेब खान और संचालन प्रधानाचार्य संजय जायसवाल ने किया गया।
0 टिप्पणियाँ