तालाब निर्माण में मानक की अनदेखी के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।

तालाब निर्माण में मानक की अनदेखी के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।



मीरजापुर (जोगवां/नरायनपुर)। अदलहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत जोगवां (रेवड़ी) गांव में पुराने तालाब का सीमांकन किये बगैर ही खुदाई से नाराज़ होकर ग्रामीणों ने मुखर होकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अज्ञात योजना अंतर्गत तालाब का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जो कि उचित नहीं है। वर्तमान प्रधान सुनील कुमार ने बताया कि तालाब निर्माण किस योजना के अन्तर्गत हो रहा है इसकी हमें जानकारी नहीं है। एक्स इस एन मुरारी यादव से जब जानकारी मांगा गया तो उन्होंने बताया कि तालाब निर्माण हो जाने पर तीन साल बाद जांच कराया जायेगा और मानक विहीन होने पर जांच करा करके धन की रिकवरी किया जायेगा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि साढ़े पांच बीघा के तालाब का खुदाई कार्य मात्र ढाई बीघा में तब्दील कराया जा रहा है जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। प्रदर्शन करने वालों में ग्राम प्रधान सुनील कुमार, पूर्व प्रधान दुनिया राम सिंह, पूर्व प्रधान मोती चन्द पटेल, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रामजनम सिंह , संजय पटेल, विजेन्द्र सिंह, संदीप सिंह, पप्पू उपाध्याय,नरेश पटेल, सतीश कुमार, देवी प्रसाद सिंह, अखिलेश कुमार, विनोद कुमार,पंचम सिंह, रामभरोस, ग़ुलाब,, प्रदीप, छोटेलाल, राकेश, सर्वोदय कुमार,रोशन, राहुल, चन्द्रशेखर,रीषु,प्रभु गुप्ता,गोलू, फौजदार,बियार, बैरागी बियार,सिया यादव आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ