एसडीएम नौगढ़ से फरियादियों की न्याय के प्रति बढी उम्मीद। 82 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें से 05 का मौके पर हुआ निस्तारण,
मदन मोहन नौगढ़ चंदौली
आज दिनांक 5 अप्रैल 2025 को तहसील नौगढ़ सभागार में नवागत एसडीम दिव्या ओझा की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिसमें फरियादियों की न्याय के प्रति एसडीम दिव्या ओझा से काफी उम्मीद बढ़ गई कि अब हमारे मामले का निस्तारण न्यायोचित हो जाएगा इस क्रम में नौगढ़ तहसील में उप जिलाधिकारी महोदया का प्रथम संपूर्ण समाधान दिवस रहा जिसमें 82 प्रार्थना पत्र पड़े इन प्रार्थना पत्रों में से पांच प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया शेष सभी प्रार्थना पत्रों पर संबंधित विभाग अधिकारियों को बुलाकर समस्याओं से अवगत कारण व उचित कारण पूछ कर डांट फटकार के साथ कड़ा निर्देश दिया गया इसमें अधिकांश प्रार्थना पत्र वन विभाग ,आईसीडीएस ,विभाग विद्युत राजस्व ब्लास्टिंग कूप में अनियमितता के संबंध में प्रार्थना पत्र पड़ा जिसमें कूप निर्माण में धांधली का आरोप लगाया गया मानक के अनुरूप कप का निर्माण नहीं किया जा रहा है जिसमें आवेदनकर्ता ने बताया कि बरवाटांड़ में खूब का निर्माण किया जा रहा है जो मन के अनुरूप नहीं है इस विषय पर भी जांच कर आख्या लगाने के लिए दिशा निर्देश दिया गया और ग्राम पंचायत बसौली में शौचालय कागज पर बना है लाभार्थी को नहीं मिला इस संबंध में जब ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है तब ब्लॉक स्तर से रिपोर्ट यह लगा दी जा रही है कि लाभार्थी को शौचालय पहले ही प्राप्त हो चुका है इस संबंध में ऐसी आंखें क्यों लगाई जा रही है सचिवके खिलाफ आवेदन दिया गया जिस पर खंड विकास अधिकारी अमित कुमार के द्वारा जांच कर कार्यवाही करने का निर्देश प्राप्त हुआ तथा विद्यालय में बिना सूचना के गायब रहने वाले अध्यापकों की सूचना पर खंड शिक्षा अधिकारी लाल मणि को विशेष डांट फटकार की गई तथा एक सप्ताह के अंदर व्यवस्था सुधर जानी चाहिए अंतिम चेतावनी भी दी गई शिक्षा व्यवस्था मैं यदि सुधार नहीं हुआ तो आपके खिलाफ शासन में चिट्ठी बनाकर भेज दी जाएगी । शेष प्रशासन व्यवस्था व अन्य प्रार्थना पत्र पड़े इन सभी प्रार्थना पत्रों पर विचार करते हुए समय अवधि के अंतर्गत गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण किए जाने के संबंध में सभी विभागों को निर्देश जारी किया गया तथा बाल पुष्टाहार में वितरण की अनियमितता के कारण प्राप्त शिकायत के अनुरूप बाल पुष्टाहार अधिकारी प्रभारी सरोज रानी को यह निर्देश दिया गया कि बुधवार को सभी आंगनवाड़ी सुपरवाइजर को बुलाकर मेरे समक्ष बैठक सुनिश्चित करें साथ ही पट्टा की जमीन को लेकर पुराना दस्तावेज की सहित लेखपाल कार्यालय में उपस्थित होंगे । वही ग्राम तेंदुआ से डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क मैं अवैध कब्जा खाली करने हेतु प्रार्थना पत्र भी पड़ा उसमें कई ग्रामीणों ने यह निवेदन किया कि यह ग्राउंड बच्चों के खेलकूद लिए छोड़ा गया था जिसका अवैध कब्जा खाली कराया जाए । उप जिलाधिकारी महोदया का अधिकारियों के प्रति कड़े रुख नजर आए जिससे आवेदकों के मन में अब सही तरीके से काम होगा हमें न्याय मिल जाएगा यह उम्मीद जागी ।जिससे लोगों ने न्याय प्रणाली की सराहना करने लगे इस मौके पर खंड विकास अधिकारी अमित कुमार चकबंदी अधिकारी राजेंद्र सिंह क्षेत्राधिकार नागेंद्र कुमार नायब तहसीलदार ,वन क्षेत्र अधिकारी नौगढ़ संजय श्रीवास्तव वन क्षेत्र अधिकारी जय मोहनी मकसूद हुसैन खंड शिक्षा अधिकारी लालमणि स्वास्थ्य विभाग से विद्युत विभाग से के रवि शंकर सिंचाई विभाग से इंद्रमणि पाल लघु सिंचाई विभाग से सुरेश चंद्र पशु चिकित्सा अधिकारी कमलेश कुमार लेखपालगण, सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ