प्राथमिक विद्यालय खरावन में वार्षिकोत्सव का आयोजन।
मेधावी छात्र और छात्रा का साइकिल देकर हुआ सम्मान।
वाराणसी : वाराणसी के प्राथमिक विद्यालय खरावन में वार्षिकोत्सव एवं प्रवेश उत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अरविंद पाठक तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी बड़ागांव विजय यादव उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती मां के चरणों में बीएसए वाराणसी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान कक्षा 5 के टॉपर बालक वर्ग में हर्ष यादव एवं बालिका वर्ग में महक कुमारी को ग्रामवासी राहुल मौर्या सुपुत्र स्वर्गीय केवल राम मौर्य खरावन के सौजन्य से दोनों बच्चों को साइकिल से पुरस्कृत किया गया, वहीं अन्य 1 से 4 तक की कक्षाओं के बच्चों को ट्रॉफी के साथ स्कूल बैग देकर सम्मानित किया गया।
तत्पश्चात बीएसए डॉ अरविंद पाठक द्वारा उपस्थित लोगों को संबोधित किया गया एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दिया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक दिनेश यादव एवं ग्राम प्रधान के द्वारा किया गया।
इस दौरान पूर्व प्रधान समेत शिक्षकगण संजय कुमार, ओमप्रकाश सिंह, अजय कुमार सिंह, अनूप वर्मा, अजय कुमार गुप्ता, केवलपत्ती देवी जी के द्वारा अतिथि सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम सरस्वती वंदना, राधा कृष्णा लीला, शिव तांडव प्रस्तुत किया गया। जिसमें हॉरर डांस, मृत्यु नृत्य, रक्तचरित्र कार्यक्रमों से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं उपस्थित लोगों ने शिक्षक अजय कुमार गुप्ता की खूब सराहना किए क्योंकि विद्यालय के बच्चों को नृत्य कला उन्हीं के द्वारा सिखाया गया था।
0 टिप्पणियाँ