भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रैली जुलूस निकालकर डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जी का मनाई जयंती
(मदन मोहन नौगढ़ चंदौली/अमरजीत)
नौगढ़ क्षेत्र के प्रायः सभी गांव में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 अप्रैल 2025 को बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का बड़े धूमधाम से भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी की वरिष्ठ कार्यकर्ता गण तथा जन्म प्रतिनिधियों के संयुक्त आयोजन में बड़ी संख्या में रैली निकाली गई यह रैली थाना नौगढ़ अंतर्गत अमदहा चरणपुर से रथ ,डीजे के साथ मलेवर सेमरा कुशही, नौगढ़, बसौली लालतापुर, हनुमान पुर,देऊरा, मझगाई,तेन्दुआ, नर्वदापुर, मझगवां होते हुए जनकपुर में रैली सभा गोष्ठी में तब्दील हुई जहां जनप्रतिनिधियों ने बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया तथा उनके संदेशों को बताते हुए कहा कि डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर, एक महान समाज सुधारक, न्यायविद, अर्थशास्त्री और राजनीतिज्ञ थे। उन्होंने अपना जीवन दलितों और पिछड़े वर्गों के अधिकारों के लिए समर्पित कर दिया। भारतीय संविधान के निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को हमेशा याद किया जाएगा।
उनकी जयंती हमें समानता, सामाजिक न्याय और बंधुत्व के मूल्यों की याद दिलाती है। यह दिन हमें उनके विचारों और आदर्शों को अपनाने और एक न्यायपूर्ण और समावेशी समाज बनाने की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करता है।
आइये, इस अवसर पर हम सब मिलकर बाबासाहेब के सपनों का भारत बनाने का संकल्प लें। इस मौके पर मुख्य रूप से अवधेश कुमार रामचंद्र राम अश्वनी कुमार विजय भास्कर सुभाष राजकुमार शशांक रामसूरत मुसाफिर गुलाब राजमणि राज आजाद राम भारती जनकपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रवि पांडे ग्राम प्रधान परमानंद जिला पंचायत सदस्य आजाद अंसारी सहित हजारों संख्या में लोग शामिल रहे। यह कार्यक्रम पुलिस प्रशासन कि समुचित व्यवस्था देख रेख एवं सहयोग के साथ संपन्न किया गया है।
0 टिप्पणियाँ