बिना अवकाश लिए विद्यालय से गायब रहने वाले अध्यापकों पर होगी कार्यवाही- एसडीएम नौगढ़।

 बिना अवकाश लिए विद्यालय से गायब रहने वाले अध्यापकों पर होगी कार्यवाही- एसडीएम नौगढ़। 



मदन मोहन नौगढ़ चंदौली 



चंदौली। नौगढ़ क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय केसार व उच्च माध्यमिक विद्यालय केसार में लगातार अध्यापकों के न रहने की सूचना प्राप्त हो रही थी जिस क्रम में आज दिनांक 2 अप्रैल 2025 को ग्रामीणों ने अवगत कराई की विद्यालय विद्यालयों पर अध्यापकों की उपस्थिति नहीं है प्राथमिक विद्यालय केसार 07 अध्यापकों की नियुक्ति है ,जिसमें से मात्र 01 अध्यापक राज मणी सिंह चौहान उपस्थित रहे।शेष सभी अध्यापक जिसमें सियाराम प्रधानाध्यापक, कुनमुन लाल ,शिक्षा मित्र ,रामधीन शिक्षामित्र ,नितेश कुमार सिंह शिक्षामित्र ,मनजीत कुमार सहायक अध्यापक ,प्रभाकर सिंह यादव सहायक अध्यापक अनुपस्थित रहे , विद्यालय में 80 बच्चों का नामांकन है जिसमें मात्र 24 बच्चे उपस्थित रहे वहीं उच्च माध्यमिक विद्यालय केसार में 03 अध्यापकों में से 01 अध्यापक उपस्थित मिले ।विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति 62 बच्चों में मात्र 10 बच्चे ही उपस्थित थे इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी नौगढ़ को अवगत कराया गया उन्होंने जांच कर अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिए किंतु लगातार अध्यापकों के अनुपस्थित रहने पर खंड शिक्षा अधिकारी के संलिप्त होने का कयास लगाया जा रहा है कारण यह है कि इसके पूर्व में कई बार खंड शिक्षा अधिकारी को अनुपस्थित रहने वाले अध्यापकों के बारे में अवगत कराया किंतु अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई और अध्यापकों के अनुपस्थित रहने का क्रम अभी भी उसी प्रकार चला आ रहा है । उप जिलाधिकारी नौगढ़ दिव्या ओझा ने इस प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अवगत कराते हुए सत्यापन कर कानूनी कार्रवाई करने के लिए रिपोर्ट प्रेषित की तथा उन्होंने बताया कि जांच के दौरान अनुपस्थित पाए गए अध्यापकों पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी आपको बता दें कि नौगढ़ क्षेत्र में शिक्षा प्रणाली बहुत ही दयनीय है। जिस पर सरकार सर्व शिक्षा अभियान के तहत बच्चों को शिक्षित करने का संकल्प बध है जिसमें अध्यापकों की लापरवाही से क्षेत्र के बच्चों का भविष्य खतरे में है शिक्षा का स्तर हमेशा गिरता नजर आ रहा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ