थाना अध्यक्ष व खंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूल चलो अभियान को हरी झंडी दिखा किया रवाना।
मदन मोहन नौगढ़ चंदौली
आज दिनांक 3 अप्रैल 2025 को स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत नौगढ़ ब्लाक में ब्लॉक स्तरीय रैली का आयोजन किया गया। रैली को खंड शिक्षा अधिकारी एवं थानाध्यक्ष कृपेंद्र कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के माध्यम से अभिभावकों को जागरूक किया गया कि स्कूलों में 6 साल से ऊपर के बच्चों का नामांकन कराना सुनिश्चित करें। जिससे बच्चों की पढ़ाई समय पर प्रारंभ हो सके। रैली के दौरान बच्चे नारे लगा रहे थे - आधी रोटी खाएंगे स्कूल पढ़ने जाएंगे, हम सब ने ये ठाना है स्कूल सब को लाना है, आदि नारों से रैली गूंजती रही। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी ने अभिभावकों को बताया की प्रवेश के उपरांत आपके बच्चों को मुफ्त किताबें, ड्रेस, जूता- मोजा व बैग दिया जाएगा । साथ ही बच्चों को खाने के लिए दोपहर का भोजन , फल और दूध का वितरण किया जायेगा।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी एवं थानाध्यक्ष ने नए सत्र में बच्चों का स्वागत, पुस्तकें भेंट कर के की। थानाध्यक्ष ने बच्चों को अनुशासित जीवन जीने के लिए प्रेरित किया एवं उनको विद्यार्थी जीवन में नियमित अध्ययन का महत्व समझाया। रैली पीएम श्री स्कूल नौगढ़ से होते हुए नौगढ़ बाजार घूमते हुए पुनः पीएम श्री स्कूल नौगढ़ पर समाप्त हुई। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक लालजी भारती, एआरपी जयप्रकाश यादव,रमाकांत यादव, आशुतोष सिंह, अरविंद कुमार सिंह, जितेंद्र प्रताप सिंह, महिपाल यादव, विवेक सिंह, संदीप कुमार, शोभा केसरी ,साहिबा आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ