बिरहा व मिशन तथा लोकगीत की शानदार गायिका खुशबू राव माही।

 बिरहा व मिशन तथा लोकगीत की शानदार गायिका खुशबू राव माही। 



यूं तो सांस्कृतिक कला के क्षेत्र में बहुत से कलाकार बिरहा , लोकगीत तथा मिशन गीत को लगातार ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं और उसी क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र के सुकृत गांव निवासी एक दलित परिवार से ताल्लुक रखने वाली बेहद कम उम्र की शेरनी बिटिया खुशबू राव माही बिरहा, मिशन गीत तथा लोकगीत के क्षेत्र में अपना शानदार परचम लहरा रही है। आपको बताते चलें कि माही बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है जिनके पिता जी मजदूरी तथा संगीत से अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। वहीं बिटिया खुशबू राव माही अपनी गायकी की जादू से सबके दिलों पर राज करती हैं। हमारे चैनल के माध्यम से जितने लोग खुशबू राव माही को पढ़ रहे हैं आप सभी से अपिल है कि इस शेरनी बिटिया खुशबू राव माही को जरूर सपोर्ट करें। यदि कोई कार्यक्रम के लिए आप संपर्क करना चाहते हैं तो उनका नंबर थम्बनेल बैनर में है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ