नवीन किसान सब्जी मंडी कम्हरिया मधुपुर के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए धनंजय कुमार मौर्य।

 नवीन किसान सब्जी मंडी कम्हरिया मधुपुर के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए धनंजय कुमार मौर्य। 





सोनभद्र। 



जनपद के करमा ब्लाक अन्तर्गत ग्राम सभा कम्हरिया मधुपुर में स्थित नवीन किसान सब्जी मंडी समिति के कार्यकारिणी का आज चुनाव हुआ। जिसमें मंडी समिति के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए धनंजय कुमार मौर्य उर्फ बमबम मौर्य। बाकी अन्य पदों पर भी चुनाव हुआ।



 इस दौरान चुनाव अधिकारी संजय कुमार (सीए), प्रेम पहलवान, राम बचन जी थे। इन लोगों की देखरेख में महामंत्री पद के प्रत्याशी कमला मौर्य, उपाध्यक्ष चंद्रधारी मौर्य, कोषाध्यक्ष बाबूनंदन मौर्य, तथा कार्यसमिति के सदस्य अनिल कुमार मौर्य, प्रवीण कुमार मौर्य, रवि मौर्य, पुनवासी चौहान, संतोष केसरी तथा मनईराम चुने गए। इस बड़ी संख्या लोग उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ