बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी जयंती पर बच्चों द्वारा किया गया पैदल मार्च।

 बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी जयंती पर बच्चों द्वारा किया गया पैदल मार्च। 



सोनभद्र। जनपद के करमा ब्लाक अन्तर्गत ग्राम सभा सुकृत व ग्राम सभा तकिया में पैदल मार्च किया गया तथा बाबा साहब के नारे लगाए गए। 




अनोखी बात यह रही कि यह पैदल मार्च बच्चों द्वारा किया गया। जिसमें बढ़ चढ़कर बच्चों और बच्चियों ने भाग लिया। इस दौरान मुख्य रूप से आयोजन कर्ता हीरालाल भारती रहे। वहीं कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने में बिरहा व लोकगीत की शानदार गायिका खुशबू राव माही , नेहा जी और काजल रहीं।




 इस दौरान जिला पंचायत सदस्य मधुपुर प्रतिनिधि अजीत कुमार जी, वरिष्ठ समाजसेवी मनोज कुशवाहा, डाक्टर दिनेश प्रजापति, मुन्ना लाल भारती, युवा समाजसेवी मनोज चौहान, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लोहरा सुरेश बाबू, युवा समाजसेवी मनोज पटेल सहित बड़ी संख्या लोग रहे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ