थाना चकरघट्टा चौकी इंचार्ज मझगवां सुरेश जी व धर्मेंद्र जी का भव्य विदाई समारोह का हुआ आयोजन।
चले तो जा रहे हो ,पर याद रखना हमें कहीं भूल न जाना ,हमारी दोस्ती के किस्से कभी।
मदन मोहन नौगढ़ चंदौली
पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे द्वारा किए गए तबादला के क्रम में थाना चकरघट्टा अंतर्गत मझगवां चौकी इंचार्ज सुरेश प्रकाश सिंह व मुख्य आरक्षी धर्मेंद्र कुमार का स्थानांतरण हुआ जिसके क्रम में आज दिनांक 17 अप्रैल 2025 को चौकी मझगवां प्रांगण में विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें थाना अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार निषाद की अध्यक्षता में संभ्रांत लोगों ने नम आंखों से दोनों हृदय प्रिय जनता में अच्छी छवि रखने वाले चौकी इंचार्ज और मुख्य आरक्षी को बड़े ही धूमधाम के साथ विदा किया थाना अध्यक्ष ने अपने संबोधन में बताया कि
आंखों में नमी है, पर होठों पर मुस्कान है।
यह विदाई का मंजर भी कितना सुहाना है।
साथ बिताए पल, अनमोल खजाना है।
बिछड़ के यादों में तेरा ही ठिकाना है।
आप दोनों का कार्यकाल बहुत ही शानदार रहा है तथा क्षेत्र में मान प्रतिष्ठा सदैव बनी रही है। ऐसे ही छवि हमेशा बनी रहे यह ईश्वर से प्रार्थना है इस क्रम व्यापार मंडल के अध्यक्ष अभिमन्यु प्रजापति ने भी अपने नाम आंखों से आप दोनों को निहारत हुए बताया कि आप लोग जहां भी रहेंगे हम सबको याद आएंगे हम सब आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं कि आप जहां भी रहे हैं जिस क्षेत्र में रहे वहां अपना नाम रोशन करेंगे और आप लोग विदा सिर्फ शरीर से हो रहे हैं हमारे दिल से नहीं
नए सफर पर निकले ,हर राह आसान हो।
कामयाबी कदम चूमे, हर मुकाम रोशन हो हो।
कार्यक्रम का आयोजन कर्ता अभिषेक पाल ने बताया कि-
फिर मिलेंगे किसी मोड़ पर, यह आप रखते हैं।
तब तक के लिए दिल में, तुम्हारी याद रखते हैं।
इस मौके पर ग्राम प्रधान सोनार बरहक अली , ग्राम प्रधान मझगाई संतोष कुमार कॉल ग्राम प्रधान से जयमोहनी राजेश कॉल ग्राम प्रधान मझगांवा ईश्वर कॉल मनीष सिंह, गणेश बाबा, महेंद्र देव पांडे युवा समाजसेवी रिंकू यादव जिला जीत लाल मोहम्मद अमीर हम्ज़ा लाल साहब स्टाफ की ओर से हरेंद्र अशफाक हुसैन अभिषेक पाल सहित कई अन्य गणमान्य उपस्थित रहे । कार्यक्रम का आयोजन अभिषेक पाल जी के द्वारा हुआ।
0 टिप्पणियाँ