खंड शिक्षा अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी ने रैली के माध्यम से अभिभावकों को नामांकन के लिए किया जागरूक।

 खंड शिक्षा अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी  ने रैली के माध्यम से अभिभावकों को नामांकन के लिए किया जागरूक। 



मदन मोहन नौगढ़ चंदौली



परिषदीय विद्यालयों में नए सत्र के प्रारंभ से पहले शासन की मंशा के अनुरूप "स्कूल चलो"अभियान की शुरुआत खंड विकास अधिकारी अमित कुमार एवं खंड शिक्षा अधिकारी लालमणि राम के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली रामनाथ इंटर कॉलेज मझगांवां नौगढ़ से रवाना किया गया।रैली के माध्यम से अभिभावकों को सूचित किया गया कि 6 साल से ऊपर के बच्चों का नामांकन करना सुनिश्चित करें।जिससे बच्चों की पढ़ाई समय पर प्रारंभ हो सके। रैली के दौरान बच्चे नारे लगा रहे थे ,हम सब की है तैयारी ,अबकी बार न छूटे एक भी बच्चा, आधी रोटी खाएंगे स्कूल पढ़ने जाएंगे, हम सब ने ठाना है,स्कूल सब को लाना है आदि नारों से रैली गूंजती रही। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी ने अभिभावकों को बताया की प्रवेश के उपरांत आपकी बच्चों को मुफ्त किताबें, गणवेश,जूता- मौज व बैग दिया जाएगा ।साथ ही बच्चों को खाने के लिए दोपहर का भोजन ,फल और दूध का वितरण किया जायेगा। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी ने नए सत्र में बच्चों का स्वागत पुस्तक भेंट कर कर की। खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को अनुशासित जीवन जीने के लिए प्रेरित किया एवं उनका अपने विद्यार्थी जीवन में नियमित अध्ययन का महत्व बच्चों को समझाया। रैली मझगांवां ग्राम पंचायत से भ्रमण करते हुए उच्च प्राथमिक विद्यालय मझगांवां पर समाप्त हुई। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक महेंद्र देव पांडे,कमलाकांत सरोज, लक्ष्मीकांत सिंह, अजय कनौजिया,रणविजय सिंह ,नौगढ़ प्राथमिक शिक्षक संघ के महामंत्री विवेक सिंह, आदि उपस्थित थे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ