धूमधाम से क्रांति ज्योति महामना ज्योतिबा फुले की मनाई गई जन्म जयंती।
सोनभद्र। दिनांक 11 अप्रैल 2025 दिन शुक्रवार को राष्ट्रीय समानता दल सोनभद्र के तत्वाधान में ग्राम नार नाथ हरैया में क्रान्तिज्योति महामना ज्योतिबा राव फुले की जयंती मनाई गई।
राकेश कुमार प्रदेश महासचिव ने कहा कि महामना ज्योतिबा राव फुले ने सामाजिक कुरीतियों, महिला शिक्षा, समानता, स्वतंत्रता, न्याय, तथा मानवीय मूल्यों को जन जन स्थापित किया। वहीं ग्राम प्रधान मुन्ना मौर्य ने कहा कि महिलाओं के जीवन मे समानता स्थापित करने के लिए महिला शिक्षा को हथियार बनाया।
धर्मवीर मौर्य ने कहा कि रूढ़िवादी दौर विधवा महिलाओं को पुर्नविवाह सम्मान जनक जीवन देने के लिए विधवा आश्रम स्थापित करना क्रांतिकारी कदम रहा। आलोक कुमार ने कहा कि लैंगिक असमानता खत्म करना ही महात्मा ज्योतिबा का लक्ष्य था। संतराम जी ने कहा कि जोतिबा की लिखी की किताब गुलामगिरी इस बात का प्रमाण है कि धार्मिक आडंबर और पाखंड मनुष्य का शोषण करते है।
अध्यक्षता कर रहे बलिराम मास्टर ने कहा कि सामाजिक न्याय की लड़ाई ज्योतिबा के रग रग में समाहित था। कार्यक्रम का संचालन युवा समाजसेवी विजय कुमार मौर्य ने किया। कार्यक्रम में बलिराम मौर्य, पप्पू गोड़, रामू विश्वकर्मा, विजय कुमार मौर्य, धरम सिंह, राजेन्द्र एडवोकेट, राजेन्द्र मौर्य, सरोज त्यागी लोक गीत गायक, शिवकुमार, जामवंत यादव, श्यामधर, श्यामसुंदर मौर्य, भरत यादव, डॉ सुरेंद्र बिंद, मोतीलाल मास्टर, सुनील कुमार, राजबली, रामदुलार, रामलखन, अचल मौर्य, राजू इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ