पूजा राय हुईं श्री चन्द्रगुप्त मौर्य इन्टरमीडिएट कालेज की नई प्रधानाचार्या।
सोनभद्र। जनपद के करमा ब्लाक अन्तर्गत ग्राम सभा मधुपुर में स्थित श्री चन्द्रगुप्त मौर्य इन्टरमीडिएट कालेज की नई प्रधानाचार्या पूजा राय हुईं। गौरतलब है कि कालेज का प्रबंध समिति विवादों में रहा। और अंत में कालेज की बागडोर डीआईओएस के हाथ में हो गई।
संबंधित विभाग में सुनवाई अभी चल रही है इसी बीच प्रधानाचार्य रहे दयाशंकर सिंह अपनी सेवा उम्र पूर्ण करके 31 मार्च 2025 को सेवानिवृत्त हो गए।
तत्पश्चात कालेज में अंग्रेजी के प्रवक्ता पद पर सेवारत पूजा राय को प्रधानाचार्या की बागडोर मिली।
इस क्रम में कालेज के समस्त अध्यापक व अध्यापिका बंधु तथा विद्यालय समिति के समस्त सदस्यों व पदाधिकारियों के द्वारा नवनियुक्त प्रधानाचार्या पूजा राय को ससम्मान बुके देकर कालेज के प्रधानाचार्य की कुर्सी सर बैठाए तथा कालेज की शिक्षा व व्यवस्था को और बेहतर करने की कामना किए।
इस दौरान अमरेश बहादुर सिंह (प्रबंधक लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल) डॉ रवि शंकर सिंह (प्रबंधक काशी आईटीआई सुकृत) विजय कुमार मौर्य पूर्व मंत्री (चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कॉलेज मधुपुर) भानु प्रताप अध्यक्ष अभिभावक शिक्षक संघ चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कॉलेज, सोहन सिंह गायक प्रबंधक राणा प्रताप इंटर कॉलेज, मनोज कुशवाहा वरिष्ठ समाजसेवी व बसपा के मण्डल प्रभारी, बसंत लाल सिंह उप मंत्री सीजीएम, के एन सिंह, सत्यदेव मौर्य, लोकेश मौर्य, श्याम बाबू, वरिष्ठ पत्रकार जयनाथ मौर्य , डाक्टर ओपी मौर्य, अशोक मौर्य, सुनील मौर्य, शेषनाथ मौर्य, राधेश्याम मौर्य सहित कालेज के समस्त अध्यापक बंधु भी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ